बैंककर्मियों और लाइन में लगने वालों के लिए फ्री पिज्जा का ऑफर

0
बैंककर्मियों

500 और 1000 रुपये के नोट बंद हुए चार दिन हो चुके हैं। बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं और नए नोट के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पर रहा है। इस थकाने वाले इंतजार के बीच फास्ट फूड कंपनी ‘पिज्जां हट’ लोगों की मदद के लिए सामने आई है।

पिज्जा हट ने कुछ जगहों पर बैंक की लाइनों में खड़े लोगों और बैंककर्मियों को फ्री में पिज्जा बांटना शुरू किया है। बैंककर्मियों पर वर्क लोड बहुत ज्यादा है। इसी को देखते हुए पिज्जा हट बैंककर्मियों को फ्री में पिज्जा दे रही है। साथ ही साथ पैसे बदलने या निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़े लोगों को भी कुछ जगहों पर पिज्जा फ्री में दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल सरकार और एलजी दोनों को बर्खास्त कर देना चाहिए- स्वामी

पांच शहरों में मिल रहा फ्री पिज्जा
यह फ्री पिज्जा का ऑफर सिर्फ पांच शहरो में है। दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, पुणे और बेंगलुरु के अलग-अलग बैंकों के ब्रांच में ये सुविधा दी जा रही है। पिज्जा हट 5 लाख रुपये तक का पिज्जा आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कॉरपोरेशन बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के अलग-अलग ब्रांचों पर देगी।

9 नवम्बर से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद
बता दें कि 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ऐलान किया था कि काला धन और भ्रष्टा चार पर रोक लगाने के लिए 9 नवम्बर से 500 और 1000 रुपये का नोट बंद हो जाएगा। पीएम ने कहा था कि जिनके पास 500 और 1000 का पुराना नोट है, वे बैंक में जाकर 31 दिसम्बर से पहले इसे बदल लें। इसी के बाद से बैंकों और एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्यों रसगुल्ले को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा, पढ़े पूरी खबर