कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से देशभर में 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने के बाद बड़ी संख्या में नोट नष्ट करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कोई नोटो को जला रहा है तो कोई उनके टुकड़े कर रहा है। ऐसी ही एक और घटना सामने आई असम की राजधानी गुवाहाटी में सोमवार को यहां दो इलाकों में फटे हुए 500 और 1000 रुपए के नोट नाले में पाए गए हैं। नाले में पड़े फटे हुए इन नोटों की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने नाले से नोट के टुकड़ों को बाहर निकाला और इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
स्थानीय लोग नालों से सही-सलामत नोट ढूंढने के लिए टूट पड़े लेकिन 1 भी नोट सही हालत में नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक, नोट मिलने की घटना गुवाहाटी के घोड़ामारा व रुक्मिणी नगर दो इलाकों में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और नोटों का सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। हालांकि यह नोट क्यों और किसने इन्हें फेंका है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया।
Assam: Currency notes of Rs 500/1000 found in a drain in Rukmininagar area of Guwahati pic.twitter.com/q7fPDX9AvG
— ANI (@ANI_news) November 14, 2016