क्राइम ब्रांच के अफसरों ने सीरियल किलर को बना दिया सेलिब्रिटी, साथ बेठकर ली सेल्फी

0
source: जनसत्ता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अभी तक आपने लोगों को सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी लेते हुए देखा होगा। लेकिन रायपुर क्राइम ब्रांच के अफसर ने किसी सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी नहीं ली बल्कि सीरियल किलर उदयन दास के साथ सेल्फी ली। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ समय पहले उदयन दास ने अपनी गर्लफ्रेंड और माता-पिता की हत्या कर दी थी जिसके बाद से आरोपी उदयन पुलिस की गिरफ्त में है।

इसे भी पढ़िए :  सीवान जेल में रहेंगे शहाबुद्दीन या फिर जाएंगे तिहाड़, सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को होगा फैसला

कोर्ट ने आरोपी को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। लेकिन पुलिस वाले आरोपी के साथ सेल्फी लेने में मशगूल नजर आ रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी से पूछताछ करने के साथ-साथ जांच के लिए अलग- अलग जगहों पर भी ले जा रही है। सेल्फी में रायपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर चंद्रशेखर श्रीवास के साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी हैं। पुलिस के आला अधिकारी सेल्फी के इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मौत की सेल्फी! सेल्फी के चक्कर में बावड़ी में गिरा सेना का मेजर, 16 घंटे बाद निकली डेड बॉडी

आरोपी पर तीन लोगों की हत्या का आरोप है। आरोपी ने अपने मां-बाप की पेंशन पाने के लिए उनकी हत्या कर दी थी ताकि वह मिले पैसे से ऐशो-आराम की जिंदगी गुजर-बसर कर सके। लेकिन जो वो चाहता था वो नहीं हुआ। जांच नें सामने आया है कि उदयन ने अपने माता-पिता की पेंशन बैंक से निकालने के लिए एक बड़ा फर्जीवाड़ा किया था।

इसे भी पढ़िए :  अब मेट्रो देगी मंहगाई का झटका, किराया 66 प्रतिशत तक बढ़ाने की सिफारिश

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse