अब कैश में खरीदा 2 लाख से ज्यादा का सोना तो देना होगा टैक्स, नया नियम 1 अप्रैल से लागू

0
टैक्स
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मोदी सरकार कैश से गहने खरीदने पर टैक्स लगाते हुए जनता को एक और झटका देने की तैयारी कर रही है। 1अप्रैल से दो लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी नक़द ख़रीदने पर 1% टैक्स देना होगा। जवैलर्स का कहना है कि इस नये नियम से आभूषण कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। उनका कहना है कि नोटबंदी के बाद आभूषण कारोबार अब तक पटरी पर नहीं लौटा है। अब सरकार ने नकदी में आभूषण खरीद की सीमा और तय कर दी इसका कारोबार पर प्रतिकूल असर होगा क्योंकि आभूषण कारोबार के लिहाज से दो लाख रुपए की रकम कोई बड़ी राशि नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, काले धन पर अब क्या करने वाली है सरकार

टैक्स से टूट जाएंगे ज्वैलर्स !

ज्वैलर्स का कहना है कि इस नये नियम से आभूषण कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। उनका कहना है कि नोटबंदी के बाद आभूषण कारोबार अब तक पटरी पर नहीं लौटा है। अब सरकार ने नकदी में आभूषण खरीद की सीमा और तय कर दी इसका कारोबार पर प्रतिकूल असर होगा क्योंकि आभूषण कारोबार के लिहाज से दो लाख रुपए की रकम कोई बड़ी राशि नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  टैक्स चुकाने से बचने के लिए कुछ लोग कर रहे हैं GST का विरोध : अरुण जेटली

उधर, जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के एक पदाधिकारी का कहना है कि शायद ही किसी ज्वैलर ने पुराने नियम के तहत अभी तक टीसीएस दिया हो। वहीं, सरकार ने इस साल बजट में 3 लाख रुपए से अधिक कैश लेनदेन पर भी रोक लगाने का प्रावधान किया है।

इसे भी पढ़िए :  2014 में सबसे ज्यादा देश से बाहर भेजी गई ब्लैक मनी, आंकड़े चौंकाने वाले हैं

अगले सलाइड में पढ़ें – कानून का उल्लंघन करने वालों को मोदी सरकार देगी ये सज़ा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse