
अपनी मां की पेंशन हर महिने उसके अकाउंट में आती रहे इसके लिए उसने दिल्ली के डिफेन्स कॉलोनी में क्लिनिक चलाने वाले डॉ एस.के. सूरी से अपनी मां इंद्राणी दास के जीवित होने का प्रमाण पत्र बनवा लिया था। रायपुर पुलिस ने उदयन दास पर मकान की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने, मां-बाप की हत्या, जालसाजी कर बैंक अकाउंट से लाखों रुपये निकालने से संबधित मामलों में उदयन के खिलाफ चार अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं।
आरोपी को पश्चिम बंगाल ने गिरफ्तार किया था। ट्रिपल मर्डर के आरोपी को छत्तीसगढ़ पुलिस पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा से रायपुर लेकर आई है। छत्तीसगढ़ पुलिस उसे मामले की जांच के लिए प्रोटेक्शन वॉरंट पर रायपुर लाई है। रायपुर के अलावा पुलिस आरोपी को और भी कई जगहों पर लेकर जा रही है। हालांकि छत्तीसगढ़ पुलिस को दो मार्च से पहले उसे वापस पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंपना होगा।