सपा कार्यालय में लगी शिवपाल यादव की नेमप्लेट अखिलेश के करीबी नरेश उत्तम ने हटाई

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भीतर चल रहे गतिरोध के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुट के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ में सपा कार्यालय में शिवपाल सिंह यादव के कमरे के बाहर लगी नेमप्लेट को हटाकर अपनी नेमप्लेट लगा दी। एक तरफ जहां दोनों गुटों की तरफ से चुनाव चिन्ह को लेकर दिल्ली में लड़ाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर कब्जे को लेकर भी कवायद जारी है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम vs अखिलेश : कौन करेगा समाजवादी 'साइकल' की सवारी ? फैसला आज

इसके बाद उत्तम समाजवादी पार्टी के ‘मुखिया’ मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खास माने जाने वाले सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर मिले। इस दौरान मंत्री राम गोविंद चौधरी भी थे। सपा सूत्रों के मुताबिक, सपा कार्यालय उनको मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेजा था। यहां पर उन्होंने शिवपाल सिंह यादव के कमरे के बाहर लगी प्रदेश अध्यक्ष तथा सिंचाई व सहकारिता मंत्री की नेमप्लेट को हटवा दिया। इस नेमप्लेट को दिल्ली जाने से पहले सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लगवाया था।

इसे भी पढ़िए :  साइकल पर सस्पेंस बरकरार : चुनाव आयोग के सामने दोनों पक्षों ने रखे तर्क, फ्रीज हो सकती है साइकल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse