नई दिल्ली। नोटबंदी की घोषणा के बाद से लोग नए नोटों के लिए बैंक और डाकघरों के चक्कर लगा रहे हैं। इस बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में नमक की कमी की अफवाह फैल रही है। इस अफवाह से डरे लोगों ने 200 से 400 रुपये/किलो के भाव से नमक खरिदना शुरू कर दिया है।
विशेष रूप से दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के कई हिस्सों में इस तरह की अफवाह फैली है। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये महज अफवाह है। इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। यूपी व दिल्ली सरकार ने भी कहा है कि बाजार में नमक की कोई कमी नहीं है।
अफवाह है कि टाटा कंपनी ने नमक बंद कर दिया है, जिसे वजह से अब नमक नहीं मिलेगा। यह अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई गई है। इसमें यह संदेश दिया गया है कि टाटा कंपनी ने नमक बनाना बंद कर दिया है।
इस अफवाह के बाद से लोग दुकानों पर जाकर अधिक से अधिक नमक खरीद रहे हैं। इस वजह से कई दुकानों पर 100 से लेकर 400 तक नमक बेचे जा रहे हैं।