‘भारत के साथ बेहद मजबूत रिश्ता निर्मित करेंगे ट्रंप’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। यूएस-इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (यूएसआईएनपीएसी) ने मानना है कि अर्थव्यवस्था को गति देने, आव्रजन कानून लागू करने और एशिया में आतंकवाद के मुद्दे से निपटने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को काम शुरू करना चाहिए और यह विश्वास जाहिर किया कि ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में भारत के साथ अमेरिका के बेहद मजबूत रिश्ते निर्मित होंगे।

इसे भी पढ़िए :  नॉर्वे सरकार का सितम! 5 साल के मासूम को किया मां-बाप से अलग, मजबूर पिता ने भारत से मांगी मदद

2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर यूएसआईएनपीएसी ने ट्रंप को बधाई देते हुए ऐसे सभी भारतीय-अमेरिकी समर्थकों की सराहना की जिन्होंने इस सफल अभियान के लिए प्रचार और धन जुटाया।

ट्रंप प्रशासन को भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों का समर्थन जताते हुए यूएसआईएनपीएसी अध्यक्ष संजय पुरी ने कहा कि ट्रम्प को ‘‘निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था को गति देने, आईएसआईएस और एशिया में आतंकवाद से निपटने के लिए कार्य करना चाहिए। ऐसी निर्णायक जीत के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय उन्हें बधाई देता है और नए प्रशासन के साथ काम करने का संकल्प जताता है।’

इसे भी पढ़िए :  वीडियो : लंदन के 27 मंजिला इमारत में भयंकर आग, 200 दमकलकर्मी बचावकार्य में जुटे फिर भी हालत बेकाबू

यूएसआईएनपीएसी इंडियाना चेयर और चेयर फॉर एशियंस फॉर ट्रंप पेंस कैम्पेन के राजू चिंताला ने ट्रंप की चुनावी जीत को अमेरिका के इतिहास में ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि ‘उन्होंने अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली में व्यापक बदलाव किए हैं। वह एक महान राष्ट्रपति होंगे और भारत के साथ वृहद संबंध निर्मित करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  इस देश में हिन्दू अपने आप को मानते हैं सबसे महफूज