समाजवादी पार्टी में मुलायम और अखिलेश के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ को लेकर चल रही जंग में चुनाव आयोग ने सोमवार को अखिलेश के हक में फैसला दिया है। इस पर अखिलेश यादव ने पतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘नेताजी मेरे पिता हैं। ये रिश्ता बदल नहीं सकता। ये (जीत) मेरे लिए खुशी की बात नहीं है, मगर ये लड़ाई भी जरूरी थी’
इससे पूर्व अखिलेश ने कहा कि कल जैसे ही फैसला आया, लोग जश्न मनाने में लग गए थे, लेकिन मैं नेताजी के पास आशीर्वाद लेने गया था। वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर चल रहे कयासों को लेकर उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के साथ अलायंस का फैसला एक-दो दिन में हो जाएगा, जिसकी लखनऊ में औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की लिस्ट में 90 प्रतिशत नाम कमोबेश एक हैं. वक्त कम है, इसलिए फौरन प्रचार में जाना है।
इस से पहले अखिलेश ने सोमवार को अपनी और मुलायम की आमने-सामने बैठे एक तस्वीर ट्वीट की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, साइकिल चलती जाएगी…आगे बढ़ती जाएगी…
साइकिल चलती जायेगी…आगे बढ़ती जायेगी… pic.twitter.com/DjFzr2DtrK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 16, 2017