देश में नोटबंदी को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को हर तरफ से घेरा हुआ है। आने वाले चुनावो में कड़े रुख के बीच उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों पर वित्तीय चोट का दांव खेलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नोटबंदी से बुरी तरह परेशान हुई जनता चुनाव में भाजपा का सफाया कर देगी। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य किरणमय नंदा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों को वित्तीय चोट पहुंचाने के लिए 500 और हजार रुपए के नोटों को बंद किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए ‘जीवन-मरण’ का सवाल है। भाजपा ने सोचा कि अगर बड़े नोटों को बंद कर दिया जाएगा तो लंबे समय तक रहने वाले उसके असर के कारण बाकी दल बैंक से पर्याप्त धन नहीं निकाल पाएंगे। भाजपा ने अपना इंतजाम करके यह कदम उठाया लेकिन उसकी यह होशियारी उसके गले की फांस बन जाएगी। नंदा ने कहा, ‘भाजपा को अंदाजा नहीं है कि उसने कितना आत्मघाती कदम उठाया है।