जेल में बंद गैंगरेप आरोपी गायत्री प्रजापति से मिले मुलायम, बोले- बीजेपी ने निर्दोष को जेल में डाला

0
मुलायम सिंह
file photo

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आज(मंगलवार ) को  गैगरेप के आरोपी और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति से मुखातिब होने लखनऊ जेल पहुंचे हैं। मुलायम सिंह यादव और गायत्री प्रजापति के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई। मुलाकात करके बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव ने पुलिस पर गायत्री प्रजापति के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे की गंभीरता को न माने जाने तक वार्ताएं विफल होती रहेंगी: गिलानी

 

उन्होंने कहा कि गायत्री के साथ गलत व्यवहार हो रहा है और पुलिस ने उनके ऊपर कोई चार्ज नहीं लगाया है इसके बावजूद प्रशासन गलत व्यवहार कर रहा है। गायत्री के ऊपर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। इसे लेकर मैं सीएम, पीएम और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से भी बात करूंगा।

इसे भी पढ़िए :  'कौमी एकता दल का विलय तय': शिवपाल यादव

 

इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी के काफिले को काला झंडा दिखाने के बाद गिरफ्तार हुए छात्र नेताओं के बारे में भी मुलायम सिंह यादव ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाना कोई गलत बात नहीं है लेकिन इसके लिए लड़कियों तक को जेल में बंद कर दिया गया। उनका दोष क्या है, झंडे तो हमने भी दिखाए, जेल भी गए लेकिन कभी इस तरीके से व्यवहार नहीं हुआ। बच्चों को जेल में बंद कर दिया। ये कहां का न्याय है और उनके साथ कैदियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  1 जनवरी को मुलायम की तरफ से जारी दोनों चिट्ठियों पर अलग-अलग सिग्नेचर से उठे सवाल! क्या कोई और ले रहा है फैसले?