उमा भारती ने अयोध्या दौरा किया रद्द, जानिए क्या है वजह

0
उमा भारती

नई दिल्ली: बाबरी विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसल आने के बाद उमा भारती ने कहा कि वे अयोध्या जाएंगी. हालांकि शाम को उन्होंने अपना रुख बदल दिया और कहा कि वे फिलहाल अयोध्या नहीं जाएंगी क्योंकि मीडिया की हलचल के कारण यह एक राजनीतिक मुद्दा बन जाएगा और वे ऐसा नहीं चाहतीं. केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि ”आज मैं श्री रामलला जी एवं हनुमानगढ़ी को मत्था टेकने एवं आभार व्यक्त करने जा रही थी. अयोध्या मेरे लिए राजनीति का नहीं बल्कि आस्था का विषय है. किन्तु मीडिया की हलचल से मुझे लगा कि मेरा अयोध्या जाना व्यक्तिगत न होकर पॉलिटिकल इवेंट हो सकता है. इसलिए मैं कल अयोध्या न जाकर कुछ समय बाद जाऊंगी. चूंकि आज एमसीडी चुनावों में मेरी कई जनसभाएं पूर्व घोषित हैं, उन्हें संबोधित करूंगी.”

इसे भी पढ़िए :  सपा-कांग्रेस गठबंधन पर मुहर, सिर्फ घोषणा बाकी... लेकिन फंस सकता है ये पेंच। देखिए महागठबंधन पर खास चर्चा COBRAPOST IN-DEPTH

बताया जाता है कि आज बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई. प्रधानमंत्री मोदी के घर पर हुई इस बैठक के बाद उमा भारती ने अयोध्या न जाने का फैसला लिया.

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST