गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई मासूमों की मौत के बाद लापरवाहों पर सरकार सख्त है। घटना की प्राथमिक जांच में ही बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार सामने आई है, जिसके बाद इंसेफेलाइटिस विभाग के चीफ डॉ. कफील खान को सस्पेंड कर दिया गया है। बच्चों की मौत पर डॉ. कफील की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मेडिकल कॉलेज की ऑक्सीजन सिलेंडर को डॉ. कफील अपने निजी अस्पताल में लेकर जाते थे। मामला गंभीर होने के बाद उन्होंने बीस सिलेंडर को तत्काल प्रभाव से मेडिकल कॉलेज में लेकर आए लेकिन तबतक स्थिति बेकाबू हो चुकी थी।