भारत के बनाए सलमा डैम पर तालिबानी हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत

0
सलमा डैम

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शनिवार रात सलमा डैम पर तालिबानी हमला हुआ जिसमें 10 पुलिसकर्मियों को मौत हो गई है। सलमा डैम भारत के सहयोग से तैयार हुआ बांध है जिसका उद्धाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल जून में किया था। इस हमले में 4 आतंकियों को भी मार गिराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बारूद में झुलसा सीरिया : 24 घंटे मेंं 200 हवाई हवाले, सैंकड़ों मौतें, ये 10 तस्वीरें आपको रुला देंगी!

स्थानीय मीडिया के मुताबिक तालिबानी आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले में 10 पुलिसकर्मी मारे गए और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। तालिबनी आतंकियों ने हेरात प्रांत के चश्ता जिले की एक जांच चौकी पर हमला करने के बाद सलमा बांध को निशाना बनाया।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना का रक्षा मंत्री पर तंज, कहा- पाकिस्तान की आंख फोड़ कर लाओ

पुलिस के मुताबिक, आतंकी चेक पोस्ट पर हमला करने के बाद सुरक्षाबलों के हथियार लेकर भाग गए। दोनों ओर से हुई फायरिंग में चार आतंकी भी मारे गए हैं। तालिबान की ओर से अभी इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

सलमा बांध को भारत और अफगानिस्तान की ‘दोस्ती का बांध’ भी कहा जाता है। पीएम मोदी ने पिछले साल अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ इस बांध का उद्घाटन किया था। दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देने के लिए सलमा बांध का नाम बदलकर भारत-अफगानिस्तान दोस्ती बांध कर दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर चीन ने भी छोड़ा पाकिस्तान का साथ!