कथित तौर पर आपराधिक गैंग चलाने वाला यूपी का लल्लू यादव अब फिल्मों का हीरो बन गया है. उसकी एक फिल्म ‘छबीली’ रिलीज हो चुकी है जबकि एक दूसरी फिल्म ‘लखनऊ का बिट्टू’ कतार में है और उसकी शूटिंग चल रही है. पुलिस रिकॉर्ड में लल्लू यादव एमडी-1 गैंग का सरगना है. इस गैंग के खिलाफ लखनऊ के अलग-अलग थानों में कुल 53 मुकदमे दर्ज हैं. हीरो बनने से पहले लल्लू ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पद के लिए इंटरव्यू भी दिया था.
यूपी में हत्या, लूट और रंगदारी का गैंग चलाने के आरोपी लल्लू को भोजपुरी फिल्मों के निर्माता ने अपनी फिल्म में बतौर हीरो पेश किया है. लल्लू यादव के साथ ही उसके गुर्गे भी हाइटेक असलहों से लैस होकर फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं. जबकि लल्लू यादव के इस नए अवतार पर लोगों का कहना है कि वो फिल्मों के जरिए अपनी छवि बदलना चाहते हैं.
हालांकि लल्लू को फिल्मों में मजा आ रहा है. उन्होंने कहा, ‘अगर जनता ने मेरे इस काम (अभिनय) को सराहा तो मैं आगे भी फ़िल्में करता रहूंगा.’ अपराधी के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘राजनीति में आने के बाद उन पर फर्जी मुकदमे लगाए गए.’ उनके साथ काम करने वाले डायरेक्टर सुमित चावला ने कहा, ‘उनके अंदर मुझे वो आग दिखी जो बहुत कम लोगों के अंदर होता है. इनके साथ काम करने में मजा आ रहा है. फिल्म को लोग भी बहुत पसंद करेंगे.’
अगले पेज पर जानिए -कौन हैं लल्लू यादव?