नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी पर चल रही वर्चस्व की लड़ाई में अखिलेश खेमे को जीत मिली है। चुनाव आयोग ने सोमवार को अखिलेश खेमे के पक्ष में फैसला सुनाते हुए साइकल चुनाव चिह्न सीएम अखिलेश यादव को सौंप दिया है। चुनाव आयोग ने फैसला किया कि पार्टी का नाम भी अखिलेश यादव को ही मिलेगा।
इस बात की पूरा संभावना थी कि सोमवार को चुनाव आयोग यूपी के राजनीतिक परिवार की लड़ाई पर कोई बड़ा फैसला सुनाएगा। हालांकि मुलायम सिंह यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह चुनाव आयोग पर है, लेकिन यह लड़ाई कोर्ट तक जाएगी। अब जबकि मुलायम चुनाव आयोग की ‘अदालत’ में अपने बेटे से ही मुकदमा हार चुके हैं तो इसकी भी संभावना है कि उनका खेमा कोर्ट का रुख करे।
Election Commission to give Samajwadi Pary's 'Cycle' symbol to Akhilesh Yadav: Sources to ANI
— ANI (@ANI_news) January 16, 2017
Election Commission says group led by Akhilesh Yadav is the Samajwadi Party and is entitled to use the 'Bicycle' symbol
— ANI (@ANI_news) January 16, 2017
वैसे सोमवार को ही अखिलेश खेमे ने एक ऐसा कदम उठाया जिससे लगने लगा था कि संभवतः उन्हीं के पक्ष में फैसला आए। दरअसल सोमवार को ही एसपी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव के नाम के ठीक नीचे अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष की नेमप्लेट लगा दी गई थी।
चुनाव आयोग के इस फैसले से अब साफ हो गया है कि अखिलेश यादव साइकल के सिंबल के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अब यह देखना मजेदार होगा कि अखिलेश अपने चाचा शिवपाल के साथ क्या करते हैं? शिवपाल ने बीते दिनों पार्टी में अंदरूनी कलह के बावजूद यूपी और उत्तराखंड के विधानलसभा उम्मीदवारों के कुछ नामों का ऐलान किया था।
































































