नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 149 नामों का ऐलान किया। आपको बता दें कि इसे लेकर रविवार को बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए।
BJP releases list of 149 candidates for the upcoming elections in Uttar Pradesh: Union Minister JP Nadda pic.twitter.com/2OIiood0D4
— ANI (@ANI_news) January 16, 2017
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में फेज वन और फेज टू के 149 उम्मीदवारों का एलान किया। मौजूदा विधायकों में से ज्यादातर को टिकट दिया गया है। जानें किसे-किसे मिला टिकट
• मेरठ से लक्ष्मीकांत वाजपेयी को मिला टिकट
• अतरौली से कल्याण की पोते संदीप सिंह को मिला टिकट
• सरधना से संगीत सोम को मिला टिकट
• धरमपुर से अशोक राणा
• स्वार से लक्ष्मी सैनी
• फतेहपुर सीकरी से उदयभान चौधरी
• मथुरा से श्रीकांत शर्मा को मिला टिकट
• गाजियाबाद से अतुल गर्ग को मिला टिकट
• गोरखपुर से राधा मोहन दास अग्रवाल को टिकट
• सहारनपुर नगर से राजीव गंभीर
• चांदपुर से कमलेश सैनी
• लोनी से नंदकिशोर खटाना
• धौलाना से रमेश तोमर
• जेवर से धीरेंद्र सिंह
• अनूप शहर से संजय शर्मा
• आगरा उत्तर से योगेंद्र उपाध्याय
• अमरोहा से डॉक्टर के एस सैनी
• हसनपुर से चन्द्रपाल खड़गवंशी
• हस्तिनापुर सीट दिनेश खटिक (सुरक्षित)
• मेरठ दक्षिण से सुमिंदर तोमर
• बड़ौत से के पी मलिक
• बागपत से योगेश थामा
• मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी
• मोदीनगर से डॉक्टर मंजू श्रीवाच
• धौलाना से रमेश तोमर
• हापुड़ सीट सुरक्षित
• गढ़मुक्तेशवर से कमल मलिक
• दादरी से तेजपाल नागर
• सिकंदराबाद से विमला सोलंकी
• बुलंदशहर से वीरेंद्र सिंह सिरोही
• खुर्जा सीट सुरक्षित