पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें अब तक के सबसे कमजोर रक्षा मंत्री बताया है और कहा कि उन्हें इस पद से हटा दिया जाना चाहिए।
इंडिया टूड़े से बातचीत में अमरिंदर ने पर्रीकर को जोकर बताते हुए कहा कि मैंने अपने चार दशक के राजनीतिक करियर में इतना खराब और कमजोर रक्षा मंत्री नहीं देखा। उन्होंने यह भी कहा कि पर्रिकर को अपने मंत्रालय और सेना की कार्यशैली के बारे में कुछ नहीं पता। कैप्टन ने बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक का चुनाव में लाभ लेने की कोशिश का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में राजनीति से देश को काफी नुकसान होगा।
रक्षा मंत्री के बयान जिसमें उन्होने कहा था कि इससे पहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक नेहीन हुई है पर अमरिंदर ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने ऐसा नाकाबिल रक्षा मंत्री नहीं देखा। वो जोकर हैं। उन्हें अपने कार्यलय और सेना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनको शायद नहीं पता की पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई हैं।
अमरिंदर ने बीजेपी पर निशानेबाजी करते हुए कहा कि पहले ऐसे मामलों पर सरकारें और पार्टियां राजनीति नहीं करती थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कुछ दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल अटैक का सियासी लाभ लेने की कोशिश की है। कैप्टन ने सर्जिकल अटैक और सेना के नाम पर राजनीति को देश के लिए नुकसानदेह बताया और कहा कि देशहित में ऐसे प्रयासों से बाज आना चाहिए।
अगली स्लाइड पर वीडियो में देखिये और क्या बोले अमरिंदर