फिल्म ‘सरबजीत’ को ऑस्कर में भेजने की तैयारी

0

फ़िल्म सरबजीत का ऑस्कर जाना लगभग तय माना जा रहा है। ये फिल्म पंजाब के सरबजीत नाम के एक शख्स पर आधारित है,जो कि दो दशक तक पाकिस्तान की जेल में बन्द था। ख़बरों के मुताबिक सरबजीत के डायरेक्टर वासु भगनानी,सरबजीत को ऑस्कर के लिए भेजना चाहते हैं। ऑस्कर की रेस में सरबजीत,बजरंगी भाईजान और अलीगढ़ जैसी फ़िल्में शामिल हैं लेकिन इन सब फिल्मों से हटकर सरबजीत को सबसे ऊपर आंका जा रहा है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, ऐश्वर्या राय, और ऋचा चड्ढा ने उम्दा अभिनय किया। फिल्म सरबजीत की असल जिंदगी पर आधारित है और ये फिल्म लोगों के कलजे को छूने में सफल रही। कई राज्यों में इसे टैक्सफ्री भी किय गया।

इसे भी पढ़िए :  श्रीदेवी 'मॉम' के रूप में जल्द दिखेंगी पर्दे पर

फिल्म की कहानी सरबजीत के खुशहाल परिवार के साथ शुरू होती है और फिर एक दिन वह शराब के नशे में बॉर्डर पार करके पाकिस्तान पहुंच जाता है, जहां उसे भारतीय जासूस और आतंकवादी कहकर गिरफ्तार कर लिया जाता है, और 13 साल तक पाकिस्तानी जेल में यातनाएं सहने के बाद एक हमले के चलते वह पाकिस्तान में ही दम तोड़ देता है। दो दशक की इस कहानी के खास पलों को महज़ ढाई घंटे की फिल्म में बहुत ही खूबसूरती से पिरोया गया है। फिलहाल ऑस्कर के साथ साथ फिल्म के निर्माता फ़िल्म को नेशनल अवॉर्ड में भेजने की भी तैयारी कर रहें हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'टोटल धमाल' से संजू बाबा करेंगे बॉलीवुड में वापसी