Confirmed! सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ के सीक्वेल में नजर आयेगी आलिया-सिद्धार्थ की जोड़ी

0
'आशिकी 3
file photo

निर्देशक मोहित सूरी ‘आशिकी 2’ की सफलता के बाद अब ‘आशिकी 3’ की तैयारी में लगे हुए हैं। ‘आशिकी 3’  के लिए उन्होंने आलिया और सिद्धार्थ को चुन लिया है। आपको बता दें कि ये जोड़ी पहले भी एक साथ नजर आ चुकी है और अब ये जोड़ी एक बार फिर ‘आशिकी 3’ में रोमांस करती नजर आयेगी।

इसे भी पढ़िए :  बॉक्‍स ऑफिस आज एक दूसरे को टक्‍कर देगी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' और 'सिमरन'

सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ अपनी फिल्म ‘इत्तेफाक’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और आज कल नीरज पांडे निर्देशित फिल्म ‘अय्यारी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही पिछले कुछ हफ्तों में काफी बार सिद्धार्थ शूटिंग से समय निकाल कर मोहित सूरी के ऑफिस मैट्रिक्स जाते दिखाई दिए जहां एक बार आलिया भट्ट भी उनके साथ पहुंची थीं।

इसे भी पढ़िए :  संजय लीला भंसाली और करणी सेना के बीच समझौता, फिल्म से हटे पद्मावती-खिलजी के रोमांटिक सीन

‘आशिक़ी 3’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। आलिया के साथ यह निर्देशक मोहित सूरी की पहली फिल्म होने के कारण वह कोई कमी नहीं रखना चाहते।  हालंकि सिद्धार्थ के साथ यह दूसरी फिल्म होगी। सिद्धार्थ इससे पहले भी मोहित सूरी की फिल्म में काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  'हम आपके हैं कौन' के 22 साल पूरे, इमोशनल हुईं माधुरी

फिलहाल आलिया मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके बाद वह नवंबर से ‘गुल्ली बॉय’ फिल्म की शूटिंग करेंगी। मोहित चाहते हैं कि इन्हीं दोनों फिल्मों के बीच  आलिया ‘आशिकी 3’ को भी शूट कर लें।