बेंगलुरु मेट्रो के साइन-बोर्ड में हिंदी के इस्तेमाल पर जमकर हंगामा शुरु हो गया है। कन्नड़ समर्थक मेट्रो में साइन बोर्ड में हिंदी के इस्तेमाल पर कड़ा विरोध कर रहे हैं, इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान शुरू हो गया है #NammaMetroHindiBeda हैशटैग के साथ चलने वाले इस आभियान में राज्य और शहर से 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए हैं।
फिलहाल इस मामले में कन्नड़ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर को नोटिस जारी किया है और नम्मो मेट्रो में हिंदी के इस्तेमाल पर जवाब मांगा है। वहीं कुछ कन्नडा समर्थक संगठनों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए BMRCL के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन किया, इन संगठनों की मांग है कि नम्मो मेट्रो में केवल अंग्रेजी और कन्नडा में ही संकेत लिखे और बोले जाने चाहिए। नोटिस का जवाब देने के लिए नम्मो मेट्रो को सात दिन का समय दिया गया है, कन्नडा डेवलपमेंट अथॉरिटी का कहना है कि पहली नजर में तो यही लग रहा है कि BMRCL ने नियमों को अनदेखा किया है।
इस बारे में कन्नडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन एसजी सिद्धारमैया का कहना है कि मेट्रो जबरदस्ती लोगों पर हिंदी थोप रहा है सो उन्हें जल्दी से जल्दी हिंदी में लिखे गए संकेत हटा लेने चाहिए। इस अभियान को राज्य सरकार और विपक्षी विधायकों से भी समर्थन मिल रहा है।