ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे एनएच-58 पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ हैं। हाइवे पर गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, ट्रक में हो रहे धमाकों के मद्देनज़र प्रशासन ने चारधाम की यात्रा पर फिलफाल रोक लगा दी है। हाईवे पर ट्रक में लगी आग की तेज लपटों के कारण घंटो तक हाईवे पर आवाजाही बाधित रहीं, बद्रीनाथ-केदारनाथ और हेमकुंठ साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH: Multiple gas cylinder explosions in an Indane Gas truck on Rishikesh-Badrinath NH 58 in Khankra;Chardham Yatra affected #Uttarakhand pic.twitter.com/AGn2Pbe4uw
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास खांखरा में यह भयंकर हादसा हुआ, सिलेंडर धमाके के समय ट्रक चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, धमाके के वीडियो से साफ पता चल रहा है कि आग कितनी भयंकर लगी है। सिलेंडर में हुए धमाकों के बाद ट्रक जलकर राख हो गया।