गुजरात में कांग्रेस के विधायकों के लगातार हो रहे इस्तीफे से घबराई कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए बाकी बचे 44 विधायकों को बेंगलुरु भेजने का फैसला लिया था। लेकिन, इस दौरान केवल 40 कांग्रेस विधायक ही बेंगलुरु पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात 40 विधायक बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से उन्हें बेंगलुरु-मैसूर हाइवे के ईगलटन रिसोर्ट ले जाया गया है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि वे इस दौरान तिरुपति दर्शन करने के लिए बेंगलुरु पहुंचे। वहीं पार्टी के एक विधायक ने कहा कि वे सभी आत्मशांति के लिए वहां पहुंचे हैं।