कैग ने सरकारी बैंकों की क्षमता पर जताया संदेह

0
cag_inidatvpaisa
कैग ने सरकारी बैंकों की क्षमता पर जताया संदेह

कैग ने सरकारी बैंकों द्वारा 2019 तक बाजार से करीब एक लाख करोड़ रुपये जुटाने की संभावना पर संदेह जताया है। हालांकि वित्त मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि बड़े बैंक कोष जुटाने में सफल होंगे। सरकार की इंद्रधनुष योजना (2015-19) के अनुसार बैंक बाजार से 2015-19 के दौरान 1.1 लाख करोड रुपये जुटाएंगे। साथ ही सरकार 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी ताकि वे वैश्विक जोखिम नियम बेसिल तीन के तहत 1.8 लाख करोड़ की पूंजी जरूरतों को पूरा कर सके।

इसे भी पढ़िए :  प्रभु की राजधानी में टिकट अगर नहीं हुआ कन्फर्म, तो एयर इंडिया कराएगी हवाई सफर

Click here to read more>>
Source: india tv