पासपोर्ट पर होने जा रहे ये बदलाव, आपके लिए जानना बेहद जरुरी

0
सुषमा स्वराज
file photo

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार (23 जून) को पासपोर्ट शुल्क में कमी का ऐलान किया है। सुषमा ने बताया कि पासपोर्ट शुल्क बनवाने के लिए अब 10 प्रतिशत से कम पैसे देने होंगे। लेकिन यह फायदा सबके लिए नहीं है। आठ साल से कम और 60 साल से ज्यादा के लोग ही इसका फायदा उठा सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर का 3 सितंबर को दौरा करने वाली सर्वदलीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं राजनाथ

All passports will be in English and Hindi languages from now on and not just Hindi: EAM Sushma Swaraj in Delhi pic.twitter.com/xG6ThKMgTT

इसे भी पढ़िए :  लीबिया में युद्ध क्षेत्र से तीन भारतीय निकाले गए, उन्हें वापस लाया जा रहा है: सुषमा स्वराज

— ANI (@ANI_news) June 23, 2017

बाकी लोगों को पहले जैसा चार्ज देना होगा। इसके साथ ही सुषमा ने बताया कि पासपोर्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में हुआ करेंगे। इसके साथ ही सुषमा ने एक स्टैंप को भी लॉन्च किया। यह स्टैंप पासपोर्ट एक्ट के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च की गई है।

इसे भी पढ़िए :  'विदेशी बहू' के पक्ष पर उतरीं सुषमा स्वराज, कैसे बनी बात?