यूरो कप 2016: आयरलैंड को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा फ्रांस

0

लियोन। यूरो कप फुटबॉल के मैच में फ्रांस ने आयरलैंड को 2-1 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फ्रांस ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया। फ्रांस के लिए एंटोइने ग्रिजमैन ने दूसरे हाफ में लगातार दो गोल कर टीम की जीत पक्की की। आयरलैंड के लिए एकमात्र गोल रोबी ब्राडी ने पहले हाफ में किया। दरअसल फ्रांस के पॉल पोग्बा ने शेन लोंग को पेनाल्टी क्षेत्र में गिरा दिया। रैफरी ने आयरलैंड को पेनाल्टी दी, जिसे ब्राडी ने गोल में बदल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
एक गोल से पीछे चल रही फ्रांस की टीम ने इसके बाद गेंद ज्यादातर अपने पास रखी, लेकिन वह पहले हाफ में गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में ग्रिजमैन ने 2 गोल दाग कर फ्रांस को यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। क्वार्टर फाइनल में फ्रांस का मुकाबला इंग्लैंड या आइसलैंड से होगा।

इसे भी पढ़िए :  आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर फ्रांस की संसद को संबोधित करेंगे