वीडियो – बर्फ़ की ऐसी शानदार कलाकृति आपने कभी नहीं देखी होगी

0

बर्फ़ पर कलाकारी करते आपने कई कलाकारों और उनकी कलाकृतियों को देखा होगा।लेकिन ये कलाकार कुछ अलग सा है। ये सड़क पर बर्फ़ का एक बड़ा टुकड़ा लेकर बैठता है, फ़िर ड्रिल मशीन से उसमें कलाकृति बनाता है।देखने वालों को लगता है कि वो कुछ मूर्खतापूर्ण हरकत कर रहा है। लेकिन ड्रिल मशीन को रोकने के बाद जब ये कलाकार बर्फ़ के टुकड़े को उल्टा करके दिखाता है सभी अपनी दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं। आप भी देखिए इस कलाकार की शानदार कलाकृति

इसे भी पढ़िए :  सुनील के साथ झगड़े पर कपिल ने दी सफ़ाई, पढ़िए क्या कहा