इस्लामाबाद : कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को धमकी भरे अंदाज में चेताया है। कश्मीर के हालात पर बुधवार को पाकिस्तान में मनाए जा रहे काला दिवस (ब्लैक डे) के मौके पर नवाज ने भारत को खुलेआम धमकी दी है।
पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कभी कश्मीर नहीं छोड़ेंगे। हमारा देश पाकिस्तान, कश्मीर की लड़ाई लड़ता रहेगा। नवाज ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि कश्मीर में हो रहे संघर्ष के सामने भारत को हार माननी ही होगी। कश्मीर से हमारा खून का रिश्ता है। कश्मीर कभी भारत का अंदरुनी मामला नहीं हो सकता है। नवाज ने यह भी कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर पूरा पाकिस्तान आज चिंतित है। गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में दंगे भड़काने की साजिश रचने में पाकिस्तान और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भूमिका जगजाहिर हो चुकी है।