मौर्या बोले देश छोड़कर भाग जाएंगी मायावती

0

लखनऊ।
हाल ही में बीएसपी से अलग हुए बीएसपी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच आरोप प्रत्यारोप को दौर चल रहा है। कभी मायावती मौर्य पर भगोड़ा होने का आरोप लगाती हैं तो कभी मौर्य उनके कामकाज पर सवालिया निशान लगाते हैं। शुक्रवार को मौर्य मायावती पर ऐसे जमकर बरसे कि उन्होंने मायावती की तुलना विजय माल्या से कर डाली। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाए। मौर्य ने कहा कि विजय माल्या की तरह मायावती भी हजारों करोड़ रुपये लेकर देश छोड़कर भागने वाली हैं। इसलिए विधायक बनने की ख्वाहिश रखने वाले लोग उनके झांसे में ना आएं और उन्हें टिकट के बदले पैसे न दें।
पिछले हफ्ते तक मायावती के सबसे भरोसेमंद कहे जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। पिछले हफ्ते मायावती को दौलत की बेटी कहकर उनसे किनारा करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को लखनऊ में एक बड़ी सभा करके अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बहुजन समाज पार्टी के स्टाइल में की गई इस सभा में अच्छी खासी भीड़ जुटी। भीड़ से उत्साहित स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर जमकर निशानी साधा।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी के मंत्री को नहीं पता है GST का फुलफॉर्म