पढ़िए अमिताभ ने ट्विटर पर क्यो बोला, “ बोल दिया तो बोल दिया “

0
पढ़िए अमिताभ ने ट्विटर पर क्यो बोला, “ बोल दिया तो बोल दिया “

अमिताभ बच्चन 11 अक्तूबर को 75 साल के होने जा रहे है, लेकिन उन्होंने अपने जन्मदिन को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके जन्मदिन पर किसी बड़े जश्न के आयोजन की खबर सरासर गलत है।

उन्होंने लिखा है, ““बड़े बड़े समाचार पत्रों internet पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं कि मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा! निराधार !!”

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री मोदी ने की म्यूनिख हमले की निंदा

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>T 2509 – बड़े बड़े समाचार पत्रों internet पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं की मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा ! निराधार !! <a href=”https://t.co/dkfNiUB44J”>pic.twitter.com/dkfNiUB44J</a></p>&mdash; Amitabh Bachchan (@SrBachchan) <a href=”https://twitter.com/SrBachchan/status/894627977828253696″>August 7, 2017</a></blockquote>
<script async src=”//platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इसे भी पढ़िए :  शोभा डे को 'मोटे पुलिसकर्मी' का जवाब- 'आप दे सकती हैं ट्रीटमेंट के लिए पैसा'

इस तरह बिग बी ने जन्मदिन के जश्न की किसी भी खबर से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने ब्लॉग पर भी की है, और कहा है कि अगर कोई ऐसे आयोजन की प्लानिंग कर रहा है तो करे लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा। बस बोल दिया तो बोल दिया!!!!

इसे भी पढ़िए :  निर्भया गैंगरेप कांड: सोशल मीडिया पर उठी नाबालिग दोषी की फांसी की मांग

आजकल बिग बी कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की तैयारियों मे लगे हुए है और इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।