फिर लापता हुए राहुल गांधी, जगह- जगह लगाए गए पोस्टर

0

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष और स्थानीय सांसद राहुल गांधी के पोस्टर लगे हैं। ये पोस्टर सांसद राहुल गांधी के आने या उनके द्वारा कराए गए किसी विकास कार्य का बखान करने वाला नहीं है। बल्कि ये पोस्टर राहुल गांदी के लापता होने की कहानी बयां कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी विधेयक पारित होना देश के लिए एक अच्छा कदम: राहुल

अमेठी संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढ़कर लाने वाले को गिफ्ट देने की घोषणा की गई है। पोस्टर को जारी करने वाले की जगह पर अमेठी की जनता लिखा है।

इसे भी पढ़िए :  बच्ची संग रेप का मामला: नासिक में पटरी पर लौट रहा जनजीवन, इंटरनेट और बस सेवा बंद

रविवार की रातोंरात अमेठी के गौरीगंज में सांसद राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर प्रमुख स्थलों पर लग गए। पोस्टर में राहुल गांधी को लापता दिखाते हुए उनके निधि से होने वाले विकास कार्यों को ठप दिखाया गया है। उनके व्यवहार से अमेठी की जनता का ठगा महसूस होने का हवाला दिया गया है। सोमवार की सुबह पोस्टर पर नजर पड़ते ही लोग दंग रह गए।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम सिंह के लिए खलनायक बनने को भी हूं तैयार: अमर सिंह

Click here to read more>>
Source: india tv