गोरखपुर में एम्स की आधारशिला रखेंगे मोदी

0

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर जिले में 22 जुलाई को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स की आधारशिला रखेंगे और एक उर्वरक कारखाने के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे जो तीन दशक पहले बंद हो गई थी।

भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एम्स और उर्वरक कारखाना शुरू होने से क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी देश में एक क्रान्ति है: वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा

उन्होंने कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन, मथुरा में जवाहरबाग की घटना और मुजफ्फरनगर दंगों की सीबीआई जांच की मांग दोहराते हुए कहा, ‘‘सच्चाई सामने लाने के लिए यह आवश्यक है।’’ मौर्य ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शासन में राज्य में अराजकता व्याप्त है। उन्होंने कहा कि 150 के करीब पुलिसकर्मियां की मृत्यु हुई है और 1500 पर हमले हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पुजारी को आया सपना तो शिवलिंग के लिए गांववालों ने हाइवे पर खोद डाला 15 फीट गहरा गड्ढा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में उन्होंने कहा कि इसका निर्णय पार्टी द्वारा किया जाएगा और ‘‘किसी जमीनी स्तर के कार्यकर्ता’’ को जिम्मेदारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  मंदसौर में व्हाट्सएप से खड़ा किया गया था आंदोलन, ऐसे एकत्र हुए थे किसान