तीसरे दिन का खेल उतार चढ़ाव भरा रहा और इस दौरान एक मजेदार घटना देखने को मिली। नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े कोहली ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को बड़े मजेदार ढंग से चिढ़ाया। जेम्स एंडरसन की गेंद पर जयंत के लिए कॉट बिहाइंड की अपील हुई। फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया। कुक ने इसके लिए डीआरएस का इस्तेमाल किया और थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला सही ठहराया। इस तरह इंग्लैंड का आखिरी रिव्यू बेकार गया।
139वें ओवर में मोइन अली गेंदबाजी कर रहे थे और एक बार फिर स्ट्राइक पर जयंत ही थे। लेग साइड की गेंद पर कॉट बिहाइंड की जोरदार अपील हुई। फील्ड अंपायर ने इसे भी नकार दिया। कुक ने डीआरएस के इस्तेमाल के लिए इशारा किया, शायद वो भूल गए थे कि इंग्लैंड कुछ ओवर पहले ही आखिरी रिव्यू ले चुका है। नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े कोहली ने मजाक में कुक को इशारा किया कि रिव्यू अब नहीं मिलेगा। मजेदार बात ये थे कि अगर इंग्लैंड के पास रिव्यू बचा होता तो जयंत इस बार आउट होते क्योंकि रिप्ले में साफ था कि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई थी। जयंत उस समय 28 रन पर खेल रहे थे और भारत का स्कोर 445 रन हुआ था।