रियो ओलिंपिक 2016 : शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया भारतीय टीम को लीड

0
2016 Rio Olympics

ब्राज़ील के शहर रियो में मराकाना स्टेडियम में 28वें ओलंपिक की शुरुआत हो गई है। जिसमें बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विनर अभिनव बिंद्रा ने भारतीय खेल दल की अगुआई अपने हाथों में तिरंगा लेकर की। भारतीय खिलाड़ियों का वहां मौजूदा प्रशंसकों ने जमकर स्वागत किया। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय महिला खिलाड़ी साड़ी और पुरूष कोट और पैंट में नजर आए।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे सचिन तेंदुलकर

आपको हम बता दें कि इस ओलंपिक में 28 प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता होगी। रियो ओलंपिक में 112 वर्ष बाद गोल्फ की वापसी हो रही है। कहने को तो यह 31वां ओलंपियाड है लेकिन यह 28 वां ओलंपिक आयोजन है।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखिए रियो ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी