कोच चुनने के लिए सचिन, सौरव और लक्ष्मण ने बीसीसीआई से मांगे पैसे

0
कोच

सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वी वी एस लक्ष्मण टीम इंडिया का राष्ट्रीय कोच चुनने के लिए भुगतान चाहते हैं। ये तीनों पूर्व खिलाड़ी बीसीसीआई की क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) में शामिल हैं और इन्हें टीम इंडिया का नया कोच चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत-श्रीलंका के मैच के बाद गुरुवार को इन तीनों ने अपनी पहली बैठक की और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी से अपने काम के लिए भुगतान की मांग की। उम्मीद है कि जौहरी सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) को यह संदेश भेजेंगे, जो इस पर अंतिम फैसला लेगी। वहीं बीसीसीआई में कुछ लोग एेसे भी हैं, जो चाहते हैं कि सीएसी को भुगतान न किया जाए।

इसे भी पढ़िए :  बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा, इसे एक बीसीसीआई सब कमिटी होना चाहिए था, जिसके सदस्यों में एक बीसीसीआई का भी शामिल होना चाहिए था। उन्होंने कहा, चूंकि बीसीसीआई के कई अन्य कमिटी के सदस्यों को भी भुगतान नहीं किया जाता, इसलिए सीएसी भी कोई अलग नहीं है। उन्होंने कहा, इस मांग को पहले भी उठाया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे खारिज कर दिया था। सौरव गांगुली क्रिकेट असोसिएशन अॉफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष हैं। वह और लक्ष्मण बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट कॉमेंटेर्स हैं। एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, शुरुआती बैठकों से पता चला है कि एक सीएसी सदस्य ने बीसीसीआई पदाधिकारी से कॉन्ट्रैक्ट के लिए कहा था। उन्होंने कहा, उस वक्त भी हमने उन्हें काम की गुंजाइश का डॉक्युमेंट (स्कोप अॉफ डॉक्युमेंट) सौंपा था, लेकिन उन्होंने इसे वापस लौटा दिया। स्कोप अॉफ डॉक्युमेंट में शर्तों का जिक्र किया गया था, लेकिन पैसों को लेकर कोई वादा नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जगमोहन डालमिया ने यह मांग ठुकरा दी थी।

इसे भी पढ़िए :  कतर: विश्व कप के दौरान सड़कों पर नहीं बहेगी शराब

एक पूर्व बीसीसीआई पदाधिकारी ने कहा, उनके मुताबिक पारंपरिक तौर पर बीसीसीआई कमिटी के सदस्यों को भुगतान नहीं करती है। लेकिन उन्हें रोजाना का भत्ता, बैठकों वाले दिन कार और आवास मुहैया कराया जाता है। यही सीएसी के साथ भी किया गया। उन्होंने कहा, एक मौके पर डालमिया ने पूर्व क्रिकेटरों का प्रशासनिक रोल में स्वागत किया था। उन्होंने कहा था, भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के मकसद से आगे आए हमारे पूर्व क्रिकेटरों के रवैये से मैं बहुत खुश हूं। उनके अनुभव और गाइडेंस से आने वाली पीढ़ियों को बहुत फायदा पहुंचेगा।

इसे भी पढ़िए :  IPL2017: स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के बदौलत पुणे ने मुंबई को 7 विकेट से हराया