DRS विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को BCCI ने दिया करारा जवाब

0
DRS
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में DRS पर ‘चीटिंग विवाद’ अब तूल पकड़ते जा रहा है। इस विवाद पर अब दोनों क्रिकेट टीमों के बोर्ड खुलकर अपने-अपने कैप्टन के समर्थन में आ गए हैं। बुधवार को सबसे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी शुरुआत की। स्टीव स्मिथ को DRS विवाद पर चौतरफा घिरे देख क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके बचाव में आ गया। इसके बाद बीसीसीआई ने भी इसका जवाब देने में देर नहीं लगाई।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज पर सहवाग का 'वीरूज्ञान'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड आज खुलकर स्टीव स्मिथ के समर्थन में आ गए। उन्होंने कहा स्टीव स्मिथ एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ अच्छे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं। वह अपने खेल और अच्छे व्यवहार के चलते लाखों लोगों के रोल मॉडल हैं और हम मानते हैं कि बेंगलुरु टेस्ट में रिव्यू मामले पर जो कुछ भी हुआ वह स्टीव स्मिथ ने किसी गलत इरादे से नहीं किया। सदरलैंड ने अपने कप्तान के बचाव के साथ-साथ भारतीय कप्तान को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि विराट और उनकी टीम द्वारा स्मिथ पर लगाए गए आरोप चौंकाने वाले हैं। सदरलैंड ने कहा, ‘विराट के द्वारा स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम पर लगाए गए आरोप उनकी ईमानदारी पर उठाए गए सवाल हैं।’

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली और टीम इंडिया के कायल हुए पाकिस्तान के ये तीन दिग्गज क्रिकेटर, बांधे तारीफों के पुल, देखें वीडियो

सदरलैंड यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ की ईमानदारी को लेकर जिस तरह की कॉमेंट्री की जा रही है हम उसे खारिज करते हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ मजबूती से खड़ा है। सदरलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कोट डेरेन लीमैन ने भी विराट के इस आरोप को खारिज किया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेंगलुरु टेस्ट में बार-बार नियमों को तोड़ा है और खेल भावना को ठेस पहुंचाई है।

इसे भी पढ़िए :  विराट ब्रिगेड ने कैंडी में लहराया तिरंगा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse