नई दिल्ली। अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो जरा संभल कर। विशेषज्ञों ने इसमें सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी कमी ढूंढी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि एंड्रॉयड फोन को हैकिंग का बड़ा खतरा है।
दुनिया के 80 फीसदी स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर चलते है और इनमें से भी बहुत सारे फोन में क्वालकॉम के प्रोसेसर होते है। अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी, क्वालकॉम के चिपसेट पर चलता है तो आपको क्वैडरुटर नाम के सिक्योरिटी फ्लो से खतरा हो सकता है। क्वैडरुटर, दरअसल क्वालकॉम चिपसेट में दी गयी 4 ऐसी छोटी छोटी दिक्कते है, जो एंड्रॉयड यूजर्स की डेटा सिक्योरिटी के लिए खतरा बन सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगर हैकर्स ने इन चारों में से किसी एक सिक्योरिटी फ्लो का भी फायदा उठा लिया तो आपका फोन रिमॉट एक्सेस किया जा सकता है। फोन के कैमरे और कीबोर्ड जैसे फीचर्स का इस्तेमाल हैकर्स कर सकेगा। यानी आपके फोन में मौजूद सारे डेटा की लगाम, हैकर्स के हाथों में होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक क्वैडरुटर का खतरा दुनिया में करीब 90 करोड़ स्मार्टफोन पर मंडरा रहा है। जिनमें नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6पी , वनप्लस 3, सैमसंग गैलेक्सी एस7, मोटो एक्स, एलजी जी5 जैसे मशहूर फोन शामिल है।
इस खतरे से बचने का एकमात्र रास्ता है – क्वालकॉम का वो सिक्युरिटी पैच जो कंपनी ने पिछले महीने जारी किया है। जिसकी मदद से क्वैडरुटर का इलाज किया जा सकता है। तो अपने फोन पर आने वाले सिक्युरिटी अपडेट को डाउनलोड करें और किसी भी गैर-जरूरी गेम या एप्स को अपने फोन पर इंस्टॉल ना करें।
































































