‘साराहाह’ सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप्प बना

0
साराहाह

‘साराहाह’ ऐप काफी पोपुलर हो चुका हैं। ‘साराहाह’ ऐप के मालिक सऊदी अरब के प्रोग्रामर जैनलबदिन तौफीक हैं। इस ऐप ने तौफीक को रातोंरात सफल बना दिया। पेशे से बिजनस ऐनालिस्ट तौफीक ने अपने खाली वक्त में यह टूल डिवेलप किया जिसके ज़रिये गुमनाम रहकर आप किसी को मेसेज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  यह टेलिकॉम कंपनी दे रही है सबसे सस्ता डेटा ऑफर

साराहाह का मतलब है ‘ईमानदारी’ और इस ऐप का मकसद भी यही है, कि गुमनामी के परदे के पीछे से लोग अपनी बात किसी दूसरे तक पहुंचा सकें।जी हाँ यह ऐप डाउनलोड्स के चार्ट में टॉप नामों में शुमार हो चुका है।

इसे भी पढ़िए :  इंतजार खत्म! मुकेश अंबानी नेे लॉन्च किया रिलायंस जियो 4G, क्यों सबसे अलग है ये फोन ?

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran