जानिए शरद यादव ने क्यों कहा, हम इस्तीफा करने वाले आदमी है लेकिन नही दूंगा इस्तीफा

0
हम इस्तीफा करने वाले आदमी है लेकिन नही दूंगा इस्तीफा

जदयू के नाराज नेता शरद यादव ने कहा कि वह राज्यसभा से इस्तीफा नहीं देंगे। शरद यादव ने कहा कि हम इस्तीफा करने वाले आदमी है। मैं चार बार राज्यसभा का सदस्य रह चुंका हूं। जिसमें से तीन बार मैंने इस्तीफा दिया है और मैं 2 बार लोकसभा से इस्तीफा दे चुका हूं। लेकिन अब मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। हमने आज जो कदम उठाया है वो देश की विकट परिस्थिति की वजह से उठाया है। इसमें मेरा कोई स्वार्थ नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  ये है उत्तर प्रदेश : डिग्री पोस्ट ग्रेजुएट की, काम सफाईकर्मी का

शरद यादव ने इसके अलावा एनडीए और बीजेपी के एजेंडा पर कहा कि आज के एनडीए और अटल आडवाणी के एनडीए में जमीन आसमान का फर्क है। अटल आडवाणी के एनडीए में 30-40 प्रतिशत पार्टियां बाहर की थी। आज जो एनडीए है, इसमें चौअन्नी और दुअन्नी वाली पार्टियां है। अटल आडवाणी के एनडीए में नेशनल एजेंडा था, इसमें सिर्फ बीजेपी का एजेंडा है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी और नगरोटा पर संसद में हंगामा, जेटली से भिड़े शरद यादव

इसके अलावा शरद यादव ने नोटबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से 3 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया। अर्थव्यवस्था 2 प्रतिशत तक घट गई।

इसे भी पढ़िए :  तपती गर्मी में भी दुश्मनों से देश को सुरक्षित रख रही हैं बेटियां

Click here to read more>>
Source: ndtv india