कभी सोचा है कि यूजर की मौत के बाद फ़ेसबुक अकाउंट का क्या होता है? सच्चाई आपको हैरान कर देगी

0
फ़ेसबुक
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

कभी आपने सोचा है कि आपकी मौत के बाद आपके फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट का क्या होगा? हर सोशल नेटवर्क की यूजर्स की मौत के बाद अलग अलग नीतियां है। अगर फ़ेसबुक का इस्तेमाल करने वाले किसी यूजर्स की मौत होती है तो उनका एकाउंट, उनका इंटरेक्शन, इत्यादि उनके डिज़िटल फ़ुटप्रिंट या डिज़िटल लीगेसी के तौर रह जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सैमसंग ने गैलेक्सी श्रृंखला में दो और फोन पेश किए

वहीं इंस्टाग्राम का इस बारे में कहना है, “मरे हुए लोगों का एकाउंट हम इंस्टाग्राम से हटा देते हैं, ये हमारी नीति है।” इंस्टाग्राम में लोगों की निजता को सुरक्षित रखने के लिए हम किसी को किसी एकाउंट के लॉग-इन की सूचना नहीं दी जाती। ट्विटर अपने आप ही उस एकाउंट को डिलीट कर देता है जो छह महीने से निष्क्रिय होते हैं।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप पर नहीं लगेगा बैन, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

अगर आप चाहते हैं कि आपकी मौत के बाद भी ट्विटर हैंडल चलता रहा तो अपने निकटतम को अपना एकाउंट और पासवर्ड पहले ही बता दीजिए।

इसे भी पढ़िए :  ब्रह्मांड के रहस्य को सुलझाने के लिए वैज्ञानिकों ने बनाया धरती के आकार का टेलीस्कोप