कभी सोचा है कि यूजर की मौत के बाद फ़ेसबुक अकाउंट का क्या होता है? सच्चाई आपको हैरान कर देगी

0
फ़ेसबुक
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

कभी आपने सोचा है कि आपकी मौत के बाद आपके फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट का क्या होगा? हर सोशल नेटवर्क की यूजर्स की मौत के बाद अलग अलग नीतियां है। अगर फ़ेसबुक का इस्तेमाल करने वाले किसी यूजर्स की मौत होती है तो उनका एकाउंट, उनका इंटरेक्शन, इत्यादि उनके डिज़िटल फ़ुटप्रिंट या डिज़िटल लीगेसी के तौर रह जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर ये तकनीक अपनाई, तो जीवन भर नहीं होगी पानी की कमी- देखिए वीडियो

वहीं इंस्टाग्राम का इस बारे में कहना है, “मरे हुए लोगों का एकाउंट हम इंस्टाग्राम से हटा देते हैं, ये हमारी नीति है।” इंस्टाग्राम में लोगों की निजता को सुरक्षित रखने के लिए हम किसी को किसी एकाउंट के लॉग-इन की सूचना नहीं दी जाती। ट्विटर अपने आप ही उस एकाउंट को डिलीट कर देता है जो छह महीने से निष्क्रिय होते हैं।

इसे भी पढ़िए :  यह टेलिकॉम कंपनी दे रही है सबसे सस्ता डेटा ऑफर

अगर आप चाहते हैं कि आपकी मौत के बाद भी ट्विटर हैंडल चलता रहा तो अपने निकटतम को अपना एकाउंट और पासवर्ड पहले ही बता दीजिए।

इसे भी पढ़िए :  अब घर बैठे मंगाए रिलांयस जियो का सिम