इस तरह से मालूम कर सकते हैं की कौन-कौन से लोग आपकी फेसबुक प्रोफाइल देख रहे हैं

0
फेसबुक

फेसबुक यूजर्स इसे पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरीके से उपयोग कर रहे हैं। लेकिन कई बार हम  यह जानना चाहते है की आखिर कौन कौन से लोग हमारी facebook प्रोफ़ाइल को चेक कर रहे हैं। अगर आप भी इसी सवाल से परेशान हैं, तो इस प्रकार से पता कर सकते हैं कौन आपकी facebook प्रोफ़ाइल को चोरी चुपके सर्च कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  एप्पल ने पेश किया 'आईफोन-एक्स'

सबसे पहले गूगल क्रोम में राइट साइड पर दिए गए डॉट पर क्लिक करें. अब कई ऑप्शंस आएंगे, इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो ओपन होगी। अब सर्च बॉक्स में extensions लिखें और एंटर करें। अब स्क्रीन पर कई ऑप्शंस आएंगे। अब Get more extensions पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़िए :  लड़की के साथ छेड़छाड़ मामले में हरियाणा सरकार पर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा का हमला

Get more extensions पर क्लिक करने के साथ ही नई विंडो ओपन होगी। अब बाईं ओर आए सर्च ऑप्शन में Flatbook लिखें और एंटर करें. ऐड करने का विकल्प आएगा। Flatbook ऐड होते ही प्रोसेस पूरी होगी। अब आप आसानी से चैक कर सकते हैं कि किन-किन लोगों ने आपकी प्रोफाइल चैक की है।

इसे भी पढ़िए :  पानी में हाथ डालते ही देखिए इस आदमी के साथ क्या हुआ- VIDEO

 

 

Click here to read more>>
Source: zee news