आज होंडा कंपनी विश्व के आटोमोबाइल कंपनियों में से एक हैं। होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया 300 से 400 सीसी इंजन वाली नई मोटरसाइकल लाने जा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा हैं, की ‘होंडा’ बाइक को लाकर ‘रॉयल एनफील्ड’ को कॉम्पिटीशन देने की सोच रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह नई बाइक ग्लोबल लाइनअप में अलग ब्रैंड होगी।
खास बात यह है कि इस नई बाइक को भारत में बनाया जाएगा। ऐसा होने से भारत में इसकी कीमत भी कम रह सकती है। ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि होंडा की यह नई बाइक 2020 तक लॉन्च हो सकती है। फिलहाल, इस बाइक पर कंपनी काम कर रही है।