‘नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट में 1000 फीसदी की बढ़ोत्तरी’

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी(8 नवंबर) के बाद से डिजिटल पेमेंट में 400 से 1000 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि आठ नवंबर को सरकार ने 500 और 1,000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़िए :  व्हॉट्सएप से अब वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा

लोगों को डिजिटल भुगतान के बारे में शिक्षित करने के लिए एक नए टीवी चैनल तथा वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा कि आठ नवंबर के बाद से डिजिटल भुगतान 400 से 1,000 प्रतिशत बढ़ा है। इन आंकड़ों में मास्टर और वीजा कार्ड के जरिये किया गया लेनदेन शामिल नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  पीेएम रिलीफ फंड को दान में मिले पुराने नोट, देनेवाले का सुराग नहीं

प्रसाद ने कहा कि यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। मंत्री ने फ्री टु एयर चैनल डिजिशाला का शुभारंभ किया है जो दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। साथ ही  सरकार की तरफ से लोगों को डिजिटल पैमेंट के बारे में जानकारी देने के लिए ‘कैशलेसइंडिया’ वेबसाइट की शुरूआत की गई है।

इसे भी पढ़िए :  बिक गया Yahoo, जल्द बन जाएगा Altaba