सावधान! अगर आप भी फेसबुक यूजर हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, FB की ये गलती कर सकती हैं बर्बाद

0
फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को इन दिनों एक तकनीकी गलती की वजह से किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक की तकनीकी गलती से सामने आई नई मुसीबत से यूजर्स परेशान हो रहे हैं।

पिछले महीने एक गड़बड़ी से फेसबुक ने अपने मालिक जुकरबर्ग समेत करीब दो मिलियन यानी 20 लाख लोगों को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन अब इससे बड़ी एक और गड़बड़ी हो गई है।

‘ऑन दिस डे’ और ‘इयर इन रिव्यू’ जैसे तारीफ पाने वाले कदम के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक शिकायतों से घिरने लगा है। अगर आपको लग रहा है कि आपकी फेसबुक वॉल पर आपकी पुरानी तस्वीरें या स्टेटस फिर से पोस्ट किए जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा आपकी गलती से नहीं, फेसबुक की एक बड़ी गड़बड़ी की वजह से हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पैराशूट पर सवार लश्कर आतंकी कर सकते हैं हमला

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक में हुई यह गड़बड़ी अचानक से किसी की भी पुरानी पोस्ट को उठाकर फिर से पोस्ट कर रहा है। कुछ लोगों के साथ तो ऐसा बार बार हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह गड़बड़ी लोगों को मृत घोषित करने के एक सप्ताह बाद ही सामने आई है जो फेसबुक यूजर्स के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  इस तरह से मालूम कर सकते हैं की कौन-कौन से लोग आपकी फेसबुक प्रोफाइल देख रहे हैं

ध्यान रहे कि फेसबुक पहले से ही आपकी दिन विशेष की एक्टीविटी को रिकॉर्ड कर उन्हें ईयर इन रिव्यू जैसे फीचर से आपकी पुरानी एक्टीविटी का कोलाज बनाकर या वीडियो के शक्ल में पोस्ट कर रहा है। ऐसे में आई नई गड़बड़ी ने सोशल मीडिया के यूजर को परेशानी में डाल दिया है।

बहुत से लोग इस समस्या को अपने ट्विट्टर हैंडल के जरिए बता रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि फेसबुक ने उसकी 30 पुरानी पोस्ट को फिर पोस्ट कर दिया है जिससे उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट को डिएक्टीवेट करने निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़िए :  इंडिया टीवी के पत्रकार का पीएम मोदी को पत्र, लिखा- संपादक फर्जी खबर के लिए बनाते है दवाब

यह गड़बड़ी क्या है इस बारे में अभी फेसबुक को भी खबर नहीं है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें कुछ गड़बड़ी होने के बारे में शिकायत मिली है। वह अभी मामले की जांच करा रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है।