जब महिला IAS अधिकारी पर आया विधायक का दिल.. पढ़िए कैसे किया प्यार का इज़हार

0

कहते हैं मोहब्बत ना उम्र की मोहताज होती है और ना ही किसी ओहदे की। प्यार तो प्यार है, जाने कब औऱ किससे हो जाए। ऐसा ही एक अनूठे प्यार का मामला सामने आया है तिरुवनंतपुरम से..जहां महिला IAS पर एक विधायक का दिल आ गया। दिलचस्प बात ये है कि विधायक साहब ने अपने प्यार का खुलासा करने के लिए फेसबुक को चुना। केरल के विधायक और तिरुवनंतपुरम की IAS उप जिलाधिकारी को जब एक-दूसरे से प्‍यार हुआ तो उन्होंने फेसबुक पर लोगों को अपनी शादी की जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  आरजेडी की "देश बचाओ, बीजेपी भगाओ” रैली आज, अखिलेश करेंगे संबोधित

विधायक साहब ने फेसबुक पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया, लिखा- ‘कमिटेड’। यह स्‍टेटस उन्‍होंने मलयाली भाषा में लिखा। सियासी गलियारों में अभी तक दोनों के प्यार की चर्चा चल रही थी, कि विधायक केएस सबरीनाथन ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का खुलासा कर दिया।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘कुछ समय से मेरे करीबी मेरी शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं। अब मैं इस बात की घोषणा करते हुए खुश हूं कि मैं तिरुवनंतपुरम की सब कलेक्टर दिव्या एस अय्यर से मिला था। जिसके बाद हम एक दूसरे के करीब आए। हमने एक दूसरे के विचारों को जाना, हमारे बीच करीबी बढ़ी, हमने एक दूसरे को जाना। अब हम दोनों परिवारों के आशीर्वाद से दिव्या एस अय्यर मेरी जीवनसंगिनी बनने वाली हैं। हम आप सभी से आशीर्वाद की अपेक्षा करते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का यूपी चुनाव से कांग्रेस को होगा फायदा- कपिल सिब्बल

अरुविकरा सीट से विधायक हैं सबरीनाथन

कांग्रेस विधायक केएस सबरीनाथन ने इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की है। 2015 में पिता के निधन के बाद केएस सबरीनाथन ने राजनीति का रुख किया। उनके पिता कार्तिकेयन जाने माने कांग्रेसी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष थे। पिता के निधन के बाद खाली हुई अरुविकरा सीट से उपचुनाव में सबरीनाथन ने जीत हासिल की थी और 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में वह इस सीट से जीत को बरकरार रखने में कामयाब हुए।

इसे भी पढ़िए :  oui

तिरुवनंतपुरम की उप जिलाधिकारी हैं दिव्या

2013 बैच की आईएएस अधिकारी दिव्या तिरुवनंतपुरम की उप जिलाधिकारी हैं। 32 वर्षीय दिव्या मेडिसिन में ग्रेजुएट हैं और साल 2013 में आईएएस बनीं।