चाइनीज़ मांझे पर प्रतिबंध

0

बंगलुरू: कर्नाटक सरकार ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है।राज्य के फॉरेस्ट ऑफ़िसर्स को इस नियम का कड़ाई से पालन करवाने का आदेश दिया गया है। इस आदेश का पालन ना करने वालों के खिलाफ़ कर्नाटक फॉरेस्ट एक्ट 1972 के तहत कार्यवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों चाइनीज मांझे के चलते देश भर में कई लोगों की जान चुकी है। ये मांझा शीशा और खतरनाक रसायन की मदद से बनाया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  हेमा मालिनी से लालू ने कहा- रिश्ते में तो आप मेरी....

दिल्ली हाईकोर्ट में भी एक जनहित याचिका दायर करके चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की गई है। इस याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सरकार चाइनीज मांझे पर पहले ही रोक लगा चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  ISIS के निशाने पर दिल्ली, दिवाली के मौके पर कर सकते हैं हमला, हाई अलर्ट जारी