Use your ← → (arrow) keys to browse
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण, धुंध और कोहरे ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार(6 नवंबर) को कैबिनेट की आपात बैठक कर इस समस्या के समाधान लिए कई उपायों की घोषणा की।
इन घोषणाओं में निर्माण कार्य पर बैन, सड़कों पर पानी का छिड़काव, कूड़ा जलाने पर पाबंदी सहित एक नया कदम उठाते हुए कृत्रिम बारिश कराने का जिक्र किया गया। बैठक के बाद केजरीवाल ने सभी आपात कदमों की जानकारी दी और कहा कि स्मॉग से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश की संभावना पर भी विचार किया गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र से बात करेगी। जानकारों का कहना है कि बारिश होने से स्मॉग की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी। आपको बता दें कि सूखे के समय देश में पहले भी कई बार कृत्रिम बारिश कराई जा चुकी है।
आगे पढ़ें क्या है कृत्रिम बारिश?
Use your ← → (arrow) keys to browse