नई दिल्ली। देश की राजधानी में वायु प्रदूषण और स्मॉग की वजह से फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे बंगाल और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी के मैच को बीच में ही बंद करना पड़ा और बाद उसे रद्द कर दिया गया। हालांकि, इस मैच का आयोजन जल्द ही दोबारा कराया जाएगा।
प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा था कि मैच रेफरी ने खिलाड़िों को घातक प्रदूषण से बचाने के लिए ड्रेसिंग रूम के अंदर ही रहने के निर्देश दिए। खिलाड़ियों ने भी आंखों में जलन और सांस में तकलीफ आदि शिकायतें वॉर्म अप सेशन के दौरान की थीं। बंगाल के खिलाड़ियों ने दिल्ली छोड़ते वक्त मुंह पर मास्क लगा लिया।
अगले कुछ दिनों तक स्थिति में सुधार होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आने के कारण मैच रेफरी पी रंगनाथन ने बीसीसीआई और संबंधित राज्य संघों से सलाह कर तय किया कि यहां और दो दिन इंतजार के बाद भी कोई अंक नहीं मिलेगा।
यह रणजी ट्रॉफी में अपनी तरह का पहला मामला है, जहां राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के प्रबल स्तर की वजह से मैच रद्द घोषित किए गए हों। आमतौर पर जब दोनों टीमों की एक पारियां भी पूरी नहीं होती हैं तो उन्हें एक-एक अंक बांट दिया जाता है।