दिल्ली: प्रदूषण से बचने के लिए कृत्रिम बारिश पर विचार कर रही सरकार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कृत्रिम बारिश का मतलब खास तरह की उस प्रक्रिया से है जिसके जरिये बादलों की भौतिक अवस्था में कृत्रिम(आर्टिफशल) तरीके बदलाव लाया जाता है जो इसे बारिश के अनुकूल बनाता है। इस तरह की बारिश करवाने के लिए छोटे आकार के रॉकेटनुमा यंत्र में केमिकल भरकर आकाश में दागे जाते हैं। ऊपर जाकर यही केमिकल आकाश में बिखरे हुए बादलों से रासायनिक क्रिया कर बारिश करता है। बादल का एक छोटा सा टुकड़ा अपने भीतर तकरीबन 750 क्यूबिक किलोमीटर पानी समेटे रखता है।

इसे भी पढ़िए :  मीटिंग में सिर्फ नाश्ता हुआ, डेंगू पर काबू पाने के लिए किसी कदम पर चर्चा नहीं
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse