नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार(6 नवंबर) को विश्वविद्यालय के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। नजीब के लापता होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार को आवश्यक निर्देश देने की भी अपील की।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि ”नजीब के साथ झड़प में जो लोग शामिल थे, उनसे पुलिस ने शनिवार को पूछताछ की, छात्र के लापता होने के 22 दिन बाद। वह भी सिर्फ एक औपचारिकता थी। हमने राष्ट्रपति को मामले से अवगत कराया है। उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वह दिल्ली पुलिस और जेएनयू से इस संबंध में रिपोर्ट मांगेंगे।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने ‘राजनीतिक दबाव’ के कारण मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। राष्ट्रपति को दिए गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस ठीक से नजीब की खोजबीन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाया जा रहा है कि नजीब पर एबीवीपी के छात्रों ने हमला किया था। लेकिन पुलिस एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और खुद जेएनयू के वाइस चासलर भी इन छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।